¡Sorpréndeme!

Yamunanagar:Fire Broke Out In Furniture House In Jagadhri|फर्नीचर हाउस में आग समेत हरियाणा की खबरें

2023-02-14 116 Dailymotion

#Yamunanagar #Fire #FurnitureHouse
यमुनानगर की जगाधरी में सरस्वती कॉलोनी के नजदीक धीमान फर्नीचर फैक्ट्री में मंगलवार को भयानक आग लग गई।आग से फर्नीचर हाउस संचालक को एक करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो गया। आग इतनी भयंकर थी कि फर्नीचर हाउस पर डाली गई लोहे की चादरें भी पिघल गई। दमकल विभाग की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।